सीतामढी :- सीमा पार नेपाल पुलिस ने जाली नेपाली रुपया व विभिन्न बैक के चेक और एटीएम कार्ड के साथ एक शातिर को किया गिरफ्तार
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी(बैरगनिया) :- सीमा पार रौतहट जिला नेपाल की पुलिस ने 18 लाख रुपए जाली नेपाली नोट एवं 16 लाख का विभिन्न बैंको के चेक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ व तहकीकात कर रही है।
जिला प्रहरी कार्यालय के प्रहरी नायव उपरीक्षक (आरक्षी उपाधीक्षक) एलिजा गिरी ने बताया कि रौतहट जिले के देवाही गोनाही नगर पालिका वार्ड नंबर 8 के पटेल चौक पर जाली नोट से संबंधित प्रायोजित पुलिस चेकिंग चल रहा था। इसी बीच चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 18 लाख 43 हजार के जाली नेपाली नोट,16 लाख 65 हजार के तीन बैक चेक, विभिन्न बैकों के एटीएम एवं ओप्पो के एक स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल रौतहट हरिहरपुर गुजरा नगर पालिका वार्ड नंबर 5 निवासी बच्चा लाल यादव के 25 वर्षीय पुत्र संदीप यादव के रूप में की गई है। पुलिस करीब 2-3 महीने से जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का पता लग रही थी, कारण यह था कि 2 महीने पूर्व नेपाल के शिवनगर मेला से 100 रुपए के जाली भारतीय नोट के साथ चार व्यक्ति, नेपाल रौतहट के गरूड़ा से 1000 रूपए के नेपाली सात नोट के साथ तीन व्यक्ति तथा रौतहट के बालचंद पुर से 1000 के 20 नेपाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पुलिस को अंदेशा था कि जाली नोट का कारोबार फल फूल रहा है, जिसे लेकर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी चेकिंग अभियान के तहत उक्त भारी मात्रा मे जाली नोट के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कि यह बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।