सीतामढ़ी :- भाया सीतामढ़ी अतिरिक्त दो होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी :- होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालित का निर्णय लिया गया है। जिसमे दो स्पेशल भाया सीतामढ़ी होकर चलाई ......

-- एक मुंबई से रक्सौल, दूसरा सरहिंद से सहरसा भाया सीतामढ़ी रेल परिचालन
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी :- होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालित का निर्णय लिया गया है। जिसमे दो स्पेशल भाया सीतामढ़ी होकर चलाई जा रही है।
जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
गाड़ी सं. 05557/05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल (सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर - पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) - गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 18 मार्च, 2025 को रक्सौल से शाम 19:15 बजे खुलकर बैरगनिया 20:05, सीतामढ़ी 20:50 में अपनी ठहरव करते मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 01:05 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरेे दिन 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 20 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक से सुबह के 07:55 बजे खुलकर अगले दिन 10:00 बजे पाटलिपुत्र रूकते बैरगनिया, सीतामढ़ी रुकते हुए 16:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 05565/05566 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल यह ट्रेन सहरसा से शाम के 07:30, दरभंगा रात्रि 11:20, कमतौल रात्रि 11:45, जनकपुर रोड रात्रि 12:10 सीतामढ़ी रात्रि 12:50, बैरगनिया रात्रि के 01:40 में रुकते हुए -रक्सौल- गोरखपुर - मुरादाबाद - यमुनानगर जगाधरी - अम्बाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च, 2025 (गुरूवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल, 2025 को सरहिन्द से 02.00 बजे खुलकर अगलेे दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी
यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानकारी हाजीपुर सरस्वती चन्द्र मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा एक ई-रिलीज जारी कर दिया गया है।
What's Your Reaction?






