सीतामढ़ी :-  मधेश प्रदेश के निवर्तमान मुख्य मंत्री लाल बाबू राउत  पुनः निर्वाचित

नेपाल के मधेश प्रदेश सभा चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना सम्पन्न हो गई। इस दौरान मधेश प्रदेश में सबसे पहले पर्सा जिला की मतगणना की परिणाम घोषित हुई।पर्सा जिले में कांग्रेस गठबन्धन ने कुल 8 सीट में 5 सीट फतह हासिल की ।जबकि जसपा-एमाले गठबन्धन को कुल 2 सीटों पर हीं सन्तोष करना पड़ा...............

सीतामढ़ी :-  मधेश प्रदेश के निवर्तमान मुख्य मंत्री लाल बाबू राउत  पुनः निर्वाचित

-- एमाले गठबन्धन से प्रदीप यादव व राजकुमार गुप्ता व कांग्रेस से अजय चौरसिया, रमेश रिजाल , सांसद निर्वाचित

-- प्रदेश सभा के 8 सीटो में 5 पर कांग्रेस गठबन्धन ने कब्जा जमाया, तो 2 एमाले-जसपा को के पक्ष में ,एक सीट निर्दलीय ले उड़े,

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी (ब्यूरो)

सीतामढी :- नेपाल के मधेश प्रदेश सभा चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना सम्पन्न हो गई। इस दौरान मधेश प्रदेश में सबसे पहले पर्सा जिला की मतगणना की परिणाम घोषित हुई।पर्सा जिले में कांग्रेस गठबन्धन ने कुल 8 सीट में 5 सीट फतह हासिल की ।जबकि जसपा-एमाले गठबन्धन को कुल 2 सीटों पर हीं सन्तोष करना पड़ा।क्षेत्र संख्या 1 ख की सीट से खुद मधेश प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री लालबाबू राउत को दुबारा जनादेश मिला है। जिसको लेकर इनके खेमे में खुशी की लहर बरकरार है।

पर्सा जिला के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद पोखरेल ने बताया है कि पर्सा क्षेत्र 1 (क) से नेकपा माओवादी केंद्र से युवा उम्मीदवार रहबर अंसारी ने स्वतंत्र उम्मीदवार जन्नत अंसारी को 2298 मतों से पराजित किया।वहीँ, क्षेत्र 1 (ख) से जसपा उम्मीदवार व निवर्तमान मुख्यमंत्री लाल राउत गद्दी (7545 मत )ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी नेपाली कांग्रेस के राम नारायण प्रसाद कुर्मी ( 6112 मत )को 1333 मतों से पराजित किया।तीसरे नम्बर पर राप्रपा के विनय झा, चौथे व पांचवे नम्बर पर स्वतंत्र उम्मीदवार ओम प्रकाश सर्राफ व शशि कपूर मियां रहे।वहीं, पर्सा 2 क से नेपाली कांग्रेस के श्याम पटेल ने जसपा के राम नरेश यादव को 1657 मतों से पराजित किया। पर्सा 2 (ख) से कांग्रेस गठबन्धन के लोसपा उम्मीदवार रमेश प्रसाद कुर्मी ने दुबारा जीत हासिल किया है। उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार रूपेश मान सिंह को 2500 मतों से हराया।वही,3 (क) से स्वतंत्र उम्मीदवार प्रमोद जायसवाल ने नेकपा एमाले के अब्दुल रहीम अंसारी को 1451 मतों से हराया। वहीं 3 (ख) से नेपाली कांग्रेस के जिला सभापति व उम्मीदवार जनार्दन सिंह क्षेत्री से जसपा की डॉ मधु गुप्ता को 2676 मतों से पराजित किया।पर्सा 4 क से नेपाली कांग्रेस के शंकर चौधरी ने दुबारा जीत हासिल करते हुए एमाले के जय प्रकाश थारू को 2034 मतों से पराजित किया।तो,4 (ख) से जसपा के सिंगासन प्रसाद कलवार ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल किया।उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार प्रह्लाद साह को पराजित किया है।

प्रतिनिधि सभा (सांसद )मे पर्सा में दो कांग्रेस,एक जसपा तथा एक एमाले  

वीरगंज।पर्सा जिला के क्षेत्र 1 से जसपा उम्मीदवार व निवर्तमान वन मंत्री प्रदीप यादव (22537मत ) से जीत गए हैं।उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व स्वतंत्र उम्मीदवार अजय द्विवेदी ( 20917 )को हराया है।वहीं,संविधान सभा मे ड्राफ्टिंग कमिटी सदस्य रहे लोसपा उम्मीदवार लक्ष्मण लाल कर्ण (1117 ) की जमानत जब्त हो गई है। क्षेत्र 2 से नेपाली कांग्रेस के अजय चौरसिया (28451 मत ) ने अपने प्रतिद्वंदी जसपा उम्मीदवार सुरेंद्र कुर्मी (22445) को 6600 मतों से पराजित किया हैं।तो, क्षेत्र 3 से नेकपा एमाले के उम्मीदवार राज कुमार गुप्ता 24 हजार 260 मत पा कर दुबारा चुनाव जीत लिया है। उन्होंने नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को 151 मत से पराजित किया है। 

वहीं, संख्या4 से नेपाली कांग्रेस के रमेश रिजाल निर्वाचित हुए हैं । रिजाल ने एमाले के जालिम मियाँ मन्सुरी को 5530 मतान्तर से पराजित किया है।