सीतामढी :- ट्रेन के भीतर हो रही बारिश से यात्री परेशान, बाथरूम जाना दुश्वार, करीब सभी कोच की यही कहानी

सीतामढी :- झमाझम बारिश का अनंत तो खासकर बच्चों को गांव, गामही, खेत व खलिहानों में लेते देखे होंगे। लेकिन अब भारतीय रेलवे भी झमाझम बारिश का एहसास करना ट्रेन में ही शुरू कर दिया है। लोग इस झमाझम बारिश से इतने प्रभावित है की रेल भारत सरकार के रेल मंत्रालय को औकात याद दिलाना शुरू कर दिया है। बतादें पटना के पातस्लीपुत्र रेलवे स्टेशन से 26 जुलाई 024 को रात्रि 8:15 में खुलाने वाली......

सीतामढी :- ट्रेन के भीतर हो रही बारिश से यात्री परेशान, बाथरूम जाना दुश्वार, करीब सभी कोच की यही कहानी

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी :- झमाझम बारिश का अनंत तो खासकर बच्चों को गांव, गामही, खेत व खलिहानों में लेते देखे होंगे। लेकिन अब भारतीय रेलवे भी झमाझम बारिश का एहसास करना ट्रेन में ही शुरू कर दिया है। लोग इस झमाझम बारिश से इतने प्रभावित है की रेल भारत सरकार के रेल मंत्रालय को औकात याद दिलाना शुरू कर दिया है। बतादें पटना के पातस्लीपुत्र रेलवे स्टेशन से 26 जुलाई 024 को रात्रि 8:15 में खुलाने वाली 22351 नंबर की एसएमबीटी बेंगलुरु सुपर फास्ट ट्रेन की है। इस ट्रेन की एक दो कोच को छोड़ सभी कोच बारिश की पानी का शिकार हो चला है। ट्रेन में बैठे यात्री का कहाना है की सरकार भारतीय रेल को अधुनिकता की दौर से आगे ले जने की तैयारी में संबंधित सरकार भले ही ढोल पिट रही हो, नई नई गाड़ियों को लगाझरियाश बना रही है, लेकिन अब रेल प्रशासन धरातल से भागती जा रही है। इस ट्रेन में बैठे सैकड़ों यात्री झमाझम बारिश के पानी के चुआट से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को ट्रेन के हो रही बारिश के पानी के चुआट से बाथ रूम तक पहुंचाने मे परेशनी हो रही है। कोच के जिस गेट के समीप पानी नहीं टपक रहे है, उस की के पास दस दस महिला और पुरुष बाथरूम जाने के लिए खड़े देखे जा रहे है। हलकी ट्रेन के संबंधित कर्मचारी कह रहे है की पटना में पानी नहीं हो रही है,इस कारण ऐसा कोच इस ट्रेन में लग गया है।