सीतामढ़ी :- आठ सूत्री मांग को लेकर जन वितरण विक्रेता हड़ताल पर
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बीते एक फरवरी से बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय ने बताया कि हड़ताल आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे साथी के समर्थन में की जा रही है। जिला संघ के द्वारा हड़ताल को लेकर डीएम को ज्ञापन पत्र दिया गया। इसमें.....

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बीते एक फरवरी से बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय ने बताया कि हड़ताल आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे साथी के समर्थन में की जा रही है। जिला संघ के द्वारा हड़ताल को लेकर डीएम को ज्ञापन पत्र दिया गया। इसमें कहा गया कि हड़ताल अवधि में खाद्यान्न उठाव व वितरण बंद रहेगा। विक्रेताओं ने बताया कि एसएफसी से बिचौलियों पर पूर्ण प्रतिबंध व सही तौल के साथ खाद्यान्न देना सुनिश्चित करने, खाद्यान्न वितरण के जगह का किराया व स्टेशनरी राशि देने, पॉश मशीन की मरम्मत की राशि देने, अनुकंपा में उम्र सीमा खत्म करने और जन वितरण दुकान संचालन हेतु विक्रेताओं को 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की हमारी मांग पर सरकार को ध्यान देते हुए उसे मानना चाहिए।वहीं मौके पर बैजू पटेल, मुन्ना प्रसाद यादव, ओसलैंन खान, रेवी पासवान, रामनारायण पासवान, नथुनी पासवान समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे।