शिवहर :- जिले में आज वर्षा ने तोड़ी रिकार्ड
शिवहर जिले में पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक पाचों प्रखंड में 343.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो 68.6 मिली मीटर औसतन बारिश हुई है। जिला संख्याकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है। शिवहर प्रखंड में 88.6 मिलीमीटर, डुमरी प्रखंड में 110.8 मिलीमीटर..........

-- सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटे में 68.6 मिली मीटर औसतन बारिश हु
राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी :- शिवहर जिले में पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक पाचों प्रखंड में 343.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो 68.6 मिली मीटर औसतन बारिश हुई है। जिला संख्याकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है। शिवहर प्रखंड में 88.6 मिलीमीटर, डुमरी प्रखंड में 110.8 मिलीमीटर, तरियानी प्रखंड में 98.4 मिलीमीटर, पिपराही प्रखंड में 21.6 मिली मीटर तथा पूरनहिया प्रखंड में 23.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश होने के कारण जगह-जगह बांधों पर रैन कट भी हो रहा है आवागमन में भी परेशानी हो रही है।