सीतामढी ( शिवहर) :- मोहनपुर छतौना पंचायत में 5 एकड़ भूमि पर ओबीसी- एससी- एसटी छात्रावास बनेगा,,एडीएम
जिले के पिपराही प्रखंड के मोहनपुर छतौना पंचायत में ओबीसी,एससी, एसटी छात्रावास बनेगा। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के निर्देश के आलोक में एडीएम कृष्णा मोहन सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर भूमि दाताओं से मिलकर आगे की रूपरेखा तैयार ...........

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी (शिवहर) :- जिले के पिपराही प्रखंड के मोहनपुर छतौना पंचायत में ओबीसी,एससी, एसटी छात्रावास बनेगा। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के निर्देश के आलोक में एडीएम कृष्णा मोहन सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर भूमि दाताओं से मिलकर आगे की रूपरेखा तैयार किया है।
स्थानीय मुखिया संजू देवी एवं उनके पति मनोज कुमार, प्रतिनिधि सरोज कुमार ने बताया है कि अपर समाहर्ता कृष्णा मोहन सिंह ने भूमि अधिग्रहण करने को लेकर भूमि चिन्हित कर लिया है, तथा सभी 10 रैयतो से बैठक कर आगे का विचार विमर्श किया है। अगले दो-चार दिनों में ओबीसी, एससी, एसटी छात्रावास को लेकर जमीन रजिस्ट्री भी हो जाएगी। मुखिया संजू देवी ने बताया है कि एडीएम कृष्ण मोहन सिंह के द्वारा पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन को भी निरीक्षण किया है ,कुछ दिनों में इसके लिए भी जमीन चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मुखिया संजू देवी ने बताया है कि हमारे पंचायत में ओबीसी, एससी छात्रावास होने से पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा।