सीतामढ़ी :- शिवहर पुलिस ने चोरी के कई मोटरसाइकिल सहित कई शातिर को किया गिरफ्तार
सागर कुमार, चम्पारण टुडे,, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी(शिवहर) :- शिवहर-तरियानी थाना अन्तर्गत विभिन्न गाँवों जैसे औरा, छोटकी नरवारा आदि से पिछले कुछ दिनों से मोटरसाईकिल चोरी की घटना प्रतिवेदित हो रही थी। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सुशील कुमार शिवहर के अनुश्रवण तथा पुलिस अंचल निरीक्षक तरियानी के नेतृत्व में एक एसईटी.......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे,, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(शिवहर) :- शिवहर-तरियानी थाना अन्तर्गत विभिन्न गाँवों जैसे औरा, छोटकी नरवारा आदि से पिछले कुछ दिनों से मोटरसाईकिल चोरी की घटना प्रतिवेदित हो रही थी। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सुशील कुमार शिवहर के अनुश्रवण तथा पुलिस अंचल निरीक्षक तरियानी के नेतृत्व में एक एसईटी का गठन किया गया था। एसईटी द्वारा इस क्रम में 31दिसबर 024 को 06 मोटरसाईकिल अलग-अलग स्तर पर क्षतिग्रस्त किया हुआ बरामद किया गया था।
पुनः एसईटी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर औरा-पहाड़पुर के बीच चौर के क्षेत्रों में छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में 1. अमित कुमार उर्फ ध्रुव कुमार पे०-स्व० रामग्यान सिंह सा०-चक हुसैनपुर, थाना-रून्नी सैदपुर, जिला-सीतामढी 2. करनेष कुमार, पे० रत्नेष राय, सा०-पहाडपुर, थाना-तरियानी, जिला-शिवहर 3. अर्जुन कुमार, पे०- रामचन्द्र राय, सा०-तुर्की खरारू, थाना-मीनापुर, जिला-मुजफ्फरपुर 4. सुषीन्द्र कुमार, पे०-शिवबालक राय, सा०- सोनवरसा, थाना-तरियानी, जिला शिवहर 5. रामउद्देश्य कुमार उर्फ चंदन पे०-शिवरतन राउत सा०-चोरौत थाना-चोरौत जिला-सीतामढी के पास से अलग-अलग स्थानों जैसे पहाड़पुर औरा चौर आदि से चोरी के पाँच (05) मोटरसाईकिल बरामद किया गया वहीं इनका साथी मनीभूषण कुमार उर्फ मनी पे० राजश राय सा०-सोनवरसा, थाना-तरियानी जिला शिवहर भागने में सफल रहा।
उपरोक्त निरूद्ध किए गए व्यक्तियों के निशनदेही पर एसईटी के द्वारा अग्रतर अलग-अलग स्थानों जैसे परशुरामपुर थाना परसौनी जिला सीतामढी, ग्राम थाना-चोरौत जिला सीतामढ़ी से चोरी के पाँच (05) मोटरसाईकिल एवं एक (01) मोटरसाईकिल विखंडित अवस्था में बरामद किया गया है। साथ ही ग्राम चोरौत थाना चोरौत जिला सीतामढी से संजय मंडल पे०-चन्देश्वर सा० मधवापुर मटिहानी, थाना-मधवापुर, जिला-मधुबनी को निरूद्ध किया गया। वहीं शत्रुधन साह पे०-बद्री साह सा०-परशुरामपुर थाना परसौनी जिला-सीतामढ़ी (कबाड़ / गैरेज संचालक) भागने में सफल रहा। इसी क्रम में उपरोक्त निरूद्ध किए गए व्यक्तियों के निशानदेही पर SIT द्वारा पिपराही थाना अन्तर्गत शंकरपुर बिंदी मे छापामारी की गई जहाँ से विभिन्न कांडों में संलिप्त आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति विजय राय पे०-कपल राय को निरूद्ध किया गया जिसके पास से चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
इस प्रकार उपरोक्त क्रमवार एसईटी द्वारा कि गई छापामारी में कुल सात (07) मोटरसाईकिल एवं पाँच (05) क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल तथा कुल सात (07) व्यक्तियों को निरूद्ध किया गया तथा दो (02) व्यक्ति भागने में सफल रहे।
छापामारी दल :-
1. अंचल निरीक्षक तरियानी रंधीर कुमार सिंह।थानाध्यक्ष तरियानी विनय प्रसाद !थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहॉ सुनिल कुमार। थानाध्यक्ष तरियानी छपरा रोहित कुमार।थानाध्यक्ष हिरम्मा सुबोध कुमार मेहता।डीईयू प्रभारी नरेन्द्र कुमार। दीपक पटेल, तरियानी थाना।उपेन्द्र कुमार, तरियानी थाना।महावीर कुमार, तरियानी थाना।रितेश कुमार, महेश महतो, मुकेश कुमार सिंह
इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर तकनिकी साक्ष्य एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।