सीतामढी :- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में स्टाफ की कमी और पानी की किल्लत, कर्मी के साथ ग्राहक परेशान

सीतामढी :- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में स्टाफ की कमी और पानी की किल्लत, कर्मी के साथ ग्राहक परेशान

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी (सुप्पी) :- प्रखंड के मोहनी मंडल पंचायत अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहकों के लिए पीने की पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या बन कर सामने आराही है। इस भीषण गर्मी में बैंक पहुंचे ग्राहकों को पीने की पानी नही मिल रही है। पीने की पानी की किल्लत का फायदा उन लोगों को हो रही है। जो लोकल पानी को बेताल बंद कर बेच रहे है, और मजबूरी बस दो नंबर बंद बोतल पानी खरीदकर पीने पर मजबूर है। साथ ही बैंक के पास काम के अनुरूप स्टाफ की कमी देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहले इस बैंक में कुल छह स्टाफ कार्यरत थे। वहीं अब सिर्फ तीन स्टाफ कार्यरत हैं। जिस वजह से यहां ग्राहकों को उचित सेवा नहीं मिल पाती है। बैंक की स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र के ग्राहक काफी चिंतित हैं। बैंक प्रबंधक ने जानकारी देते बताया है कि स्टाफ की कमी होने के कारण पासबुक अपडेट एवं कई कार्य समय से नही हो पा रहा है। बैंक प्रबंधक ने स्टाफ बढ़ोतरी की अपील करते हुए बताया कि स्टाफ बहाल होते ही सभी सुविधा उपलब्ध हो जायेगा।