सीतामढ़ी :- कर्तव्य में कोताही बरतने के आरोप में सीतामढी रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह हुए निलंबित
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी :- कर्तव्य में कोताही सीतामढ़ी राजकीय रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह को रास नहीं आई, जिसे रेल एसपी विनय तिवारी द्वारा तत्काल प्रभाव से किए गए .....

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी :- कर्तव्य में कोताही सीतामढ़ी राजकीय रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह को रास नहीं आई, जिसे रेल एसपी विनय तिवारी द्वारा तत्काल प्रभाव से किए गए निलंबित।
इस बाबत पूछे जाने पर रेल एसपी श्री तिवारी द्वारा मामले की पुष्टि की गईं, उन्होंने एक ई- रिलीज जारी कर बताया है कि> रेल थाना सीतामढ़ी द्वारा हाजत में दो व्यक्ति को बंद कर मनमाने ढंग से छोड़ने तथा इसकी प्रतिष्टि थाना दैनिकी में अंकित नही करने के आरोप में उन्हें (पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार सिंह,) तत्कालीन रेल थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है।
रेल एसपी के द्वारा लिए गया इस कठोर कार्रवाई से रेल पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। और इस तरह के कामों में संलिप्त उन और पुलिस कर्मियों की तलाश की जा रही है, जो किसी भी कारण गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के साथ मनमाने ढंग से छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करते है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि कर्तव्य में कोताही बरतने वाले कोई भी बक्शे नहीं जाएंगे।
What's Your Reaction?






