सीतामढ़ी :- ट्रेनों का नियमित परिचालन, फेरो में बढ़ोतरी सहित अन्य यात्री हित को लेकर रेल यात्री संघ के अध्यक्ष ने फूंकी बिगुल
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी :- भाया सीतामढ़ी होकर गुजरने वाली अमृत भारत ट्रेन की अब मांग बढ़ती जा रही है। इस ट्रेन को सातों दिन चले, इसके अलावान लोकमान्य तिलक जाने और वहाँ से आने वाली ट्रेन का फेरा में बढ़ोतरी के साथ लोकल ट्रेनों को सही समय पर चलाने, एवं सुगौली दानापुर ट्रेन संख्या 15515 /516 में कोच की संख्या बढ़ाने सहित कई प्रस्ताव केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ सह कनफेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (.....

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी :- भाया सीतामढ़ी होकर गुजरने वाली अमृत भारत ट्रेन की अब मांग बढ़ती जा रही है। इस ट्रेन को सातों दिन चले, इसके अलावान लोकमान्य तिलक जाने और वहाँ से आने वाली ट्रेन का फेरा में बढ़ोतरी के साथ लोकल ट्रेनों को सही समय पर चलाने, एवं सुगौली दानापुर ट्रेन संख्या 15515 /516 में कोच की संख्या बढ़ाने सहित कई प्रस्ताव केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ सह कनफेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने
समस्तीपुर रेल मण्डल के तत्वाधान में बुधवार, 05 फरवरी को हो रही डीआरयूसीसी कमिटी की बैठक हेतु डीआरएम समस्तीपुर को भेजेहैं। जिसकी प्रतिलिपि रेलवे बोर्ड, सांसद, जोन सहित सभी पदाधिकारियों को भी भेजा गया यदि। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि सुगौली दानापुर ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने के लिए कई मर्तवा संबंधित विभाग को ध्यान आकृष्ट कराया गया। परन्तु, अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाना समझ से बाहर है। किस बात का इन्तजार है कि जब तक कोई बड़ी बात न हो जाए।
दूसरी मांग में राम की नगरी अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15557/558 को रोजाना चलाने और एसी कोच जोड़ने की बात कही गई। अभी सप्ताह मात्र 2 दिन चलती है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बुकिंग की यह स्थिति है कि दिल्ली जाने और लौटने के लिए अगले 2 महीनों तक वेटिंग है। जबकि एडवांस टिकट बुकिंग भी दो महीनों के लिए ही होती है। लोकमान्य तिलक की ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाए, लोकमान्य तिलक के लिए अभी चल रही ट्रेनें लगातार भरकर जा रही है।
जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि रक्सौल जयनगर भाया सीतामढ़ी ट्रेन संख्या 75216 /215 की पूरी उपयोगिता और यात्रियों की सुविधा का ख्याल कर ट्रेन के परिचालन के समय में सुधार की जरुरत है। ट्रेन के जयनगर रात पहुँचने और फिर रात को वापस चलने का समय यात्रियों के लिए फ्रेंडली नहीं है। रक्सौल से सीतामढ़ी हो या सीतामढ़ी से रक्सौल, दरभंगा से सीतामढ़ी हो या सीतामढ़ी से दरभंगा लगभग उसी समय पहले से एक या दो ट्रेन चल रही है। वहीँ सीतामढ़ी से रक्सौल के लिए 8 घण्टे में 4 ट्रेनें तो अगले 16 घण्टे में 1 ट्रेन। ट्रेन के सही समय संयोजन की बहुत आवश्यकता है।
सीतामढ़ी के लिए सुबह में पटना से भाया मुजफ्फरपुर होते हुए ट्रेन सेवा शुरू हो। सीतामढ़ी के लिए मुजफ्फरपुर से पहली ट्रेन दिन में 11:55 बजे है। उसके पहले कोई ट्रेन नहीं है। वहीँ सीतामढ़ी से पटना के लिए भाया मुजफ्फरपुर ट्रेन सेवा अविलम्ब शुरू हो। सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के लिए दोपहर 02:30 के बाद कोई ट्रेन नहीं है।
लोकल ट्रेनों को समय पर चलाया जाए। लोकल ट्रेनें लगातार 2 से 3 घण्टे लेट चल रही है, इस बारे में बराबर सूचित करते रहे हैं। यह नियमित चलने वालों के मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानी का कारण हो रखा है। मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर रोड में चार लाइन है, फिर भी पैसेन्जर ट्रेनों की क्रॉसिंग नहीं कराई जाती और छोटे स्टेशन पर एक एक करके ट्रेनों को रोककर पास करने से समय की बहुत बर्बादी होती है। लोकल ट्रेनों की सही समय पर आवाजाही को लेकर अविलम्ब कदम उठाए जाएँ।