सीतामढ़ी :- अग्निशमन जागरूकता रथ से बचाव की होगी जानकारी- डीएसपी

जिले में अगलगी की घटना की रोकथाम को लेकर होमगार्ड कार्यालय से एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने अग्निशमन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर.............

सीतामढ़ी :- अग्निशमन जागरूकता रथ से बचाव की होगी जानकारी- डीएसपी

-- जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

सागर कुमार, चम्पारण टुडे,सीतामढ़ी (ब्यूरो)

सीतामढ़ी :- जिले में अगलगी की घटना की रोकथाम को लेकर होमगार्ड कार्यालय से एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने अग्निशमन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अग्निकांड के रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करेगा साथ ही अग्निशामक विभाग कर्मी बचाव के लिए तकनीकी जानकारी देने के लिए मॉक ड्रिल भी करेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से अग्निकांड से बचाव तथा आग लगने की स्थिति में राहत व बचाव कार्य की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में रथ के माध्यम से लोगों को अग्निकांड से बचाव के लिए तकनीकी जानकारी दी जाएगी।

प्रत्येक प्रखंड के 3 स्थानों पर आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। अग्निकांड से जानमाल की बहुत क्षति होती है, अधिकांश घटना लापरवाही के कारण घटित होती है। जाड़े में अगलगी की घटना में वृद्धि न हो इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। घरों में जाड़े के समय लोग आग जलाते है,या जानवरों के घरो में। ऐसे में सावधानी की विशेष आवश्यकता है। आग के पास पानी बाल्टी में अवश्य रखे। व्यस्त बाजारों में दुकानदार व होटल ढाबा संचालकों द्वारा अग्निशमन उपकरण नहीं लगाया जाना भी लापरवाही है। इस कारण कभी-कभी बड़े बड़े हादसे हो सकते हैं। घरों में खाना बनाते वक्त बाल्टी में पानी रखने व खाना तैयार होने के बाद या जानवरों के घरों में आग जलाने व इस्तेमाल के बाद उसे पूरी तरह से बुझा देना चाहिए। होमगार्ड के मंतोष कुमार ने बताया कि दल नायक संगीता कुमारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक की टीम विभिन्न स्थलो पर नाटक व गीत के माध्यम से लोगो को जागरूक करेगी। मौके पर जिला अग्निशामालय पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, राम कुमार राम, मंतोष कुमार, मिथुन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।