सीतामढ़ी :- सिरसी में आग लगने से तीन घर स्वाहा, सीओ ने लिया जायजा

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो  सीतामढ़ी(नानपुर) :- प्रखंड के सिरसी गाँव के वार्ड संख्या 11, मे अचानक आग लग जाने से तीन घर जल स्वाहा हो गया। जिसमे लाखों की संपति जल कर रख हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सुमित कुमार अग्निशामकदल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे अन्य घरों को जलने से बचाया!सीओ .......

Feb 9, 2025 - 04:06
Feb 9, 2025 - 19:14
 0
सीतामढ़ी :- सिरसी में आग लगने से तीन घर स्वाहा, सीओ ने लिया जायजा

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(नानपुर) :- प्रखंड के सिरसी गाँव के वार्ड संख्या 11, मे अचानक आग लग जाने से तीन घर जल स्वाहा हो गया। जिसमे लाखों की संपति जल कर रख हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सुमित कुमार अग्निशामकदल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे अन्य घरों को जलने से बचाया!सीओ की तत्परता की सराहना करते हुए पंचायत के मुखिया किरण देवी, जदयू अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व समाजसेवी निर्भय सिंह ने धन्यवाद दिया हैं |

जानकारी अनुसार सिरसी गाँव मे अहले सुबह अचानक आग लग गयी जिसमे गाँव निवासी , देवेंद्र राउत, पिता कुंवर राउत, भुगेंद्र राउत पिता कुंवर राउत, चंदन कुमार, पिता स्वर्गीय नागेंद्र राउत के घर मे आग लग गयी और घर जलने लगा |इसकी सूचना सी ओ सुमित कुमार यादव को दिया गया |सूचना पाते ही सीओ श्री कुमार अग्निशामक दल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया और अन्य घरों को जलने से बचाया।|सीओ ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उयलब्ध कराकर यथाशीघ्र राहत राशि देने का भरोसा दिया |

जानकारी मिलते ही विधायक मुकेश कुमार यादव भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया तथा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया | मौके पर अंचल नाजिर चंद्र मौली कुमार,संतोष कुमार मो शमशाद, मुरारी कुमार रौशन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0