सीतामढ़ी : एटीएम व क्रेडिट कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने साईबर फ्रॉड करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों शातिर एटीएम से निकासी करने वालों को अपना निशाना बनाया करता था। उपयोगकर्ता का एटीएम कार्ड बदलकर पॉस मशीन से पैसे की निकासी कर खाता ही खाली कर देता था। पुलिस के अनुसार सीतामढ़ी जिले अवस्थित बाजपट्टी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामनारायण मुखिया के पुत्र रामबहादुर............

सीतामढ़ी : एटीएम व क्रेडिट कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ी, बिहार।

सीतामढ़ी पुलिस ने साईबर फ्रॉड करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों शातिर एटीएम से निकासी करने वालों को अपना निशाना बनाया करता था। उपयोगकर्ता का एटीएम कार्ड बदलकर पॉस मशीन से पैसे की निकासी कर खाता ही खाली कर देता था। पुलिस के अनुसार सीतामढ़ी जिले अवस्थित बाजपट्टी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामनारायण मुखिया के पुत्र रामबहादुर मुखिया 19 अगस्त को बाजपट्टी बाजार अवस्थित एटीएम से पैसा निकासी के लिए गए थे। उसी समय एटीएम बदलने वाले गिरोह ने इनका एटीएम बदलकर लगभग 2 लाख रुपए की निकासी पॉस मशीन के माध्यम से कर लिया। निकासी का मेसेज मिलने पर उनके द्वारा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज कर 28 सितम्बर को अनुसन्धान शुरू किया गया।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मुजफ्फरपुर के राजा चौधरी पिता नंदकिशोर चौधरी तथा मो सज्जाद अंसारी उर्फ़ राजा पिता मकसूद अंसारी एक मरे हुए ब्यक्ति का आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता का उपयोग कर एटीएम तथा क्रेडिट कार्ड फेर बदल कर पॉस मशीन से पैसे की निकासी कर रहें हैं। जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गयी और उक्त दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इनके पास से 11 मोबाइल, 01 भारत पे का पॉस मशीन, आईडीएफसी का एक क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि मो सज्जाद अंसारी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का एक मामला समस्तीपुर के वारिसनगर थाना में 203/2022 दर्ज है।