सीतामढ़ी :- होटल से दो छात्र व दो छात्राएं गिरफ्तार, पार्क में शिक्षक के साथ महिला धराई

सीतामढ़ी :- होटल से दो छात्र व दो छात्राएं गिरफ्तार, पार्क में शिक्षक के साथ महिला धराई

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी (ब्यूरो)

सीतामढ़ी :- नगर थाना क्षेत्र में किरण चौक स्थित एक होटल में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अस्पताल रोड स्थित एक पार्क से एक महिला व पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी व नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ पुलिस ने दल बल के साथ होटल को घेर लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा अंदर रूम की तहकीकात हुई तो उससे ये दो युवक व दो युवतियां मिले। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कालेज में पढ़ने आए ये छात्र-छात्राएं प्रेम-प्रसंग वश होटल में आ गए थे। उधर, पार्क में आपत्तिजनक अवस्था में एक शिक्षक व महिला को पकड़ा गया। बतादें होटल में लड़के-लड़कियों को जाते हुए देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। वहीं पार्क में महिला व पुरुष को संदेह के आधार पर लोगों ने देखकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने होटल व पार्क में छापा मारा तो सभी के हांथ-पांव फूलने लगे। युवक और युवतियां इस दौरान ज्यादा विचलित रही। सर अपने किए पर उनको पछतावा होने लगा और माफी मांगने लगे। बावजूद उनके अभिभावकों को इतला कर थाने बुलाया गया। सभी को ताकीद की गई। उसके बाद लिखित लेकर पीआर बांड पर रिहा किया गया।