सीतामढी :- ग्रामीण द्वारा स्कूल जाने वाले रास्ते को बंद किए जाने पर, स्थानीय डीएम ने लिया संज्ञान, प्रशासनिक टीम गठित कर खुलवाया रास्ता,

सीतामढी :- ग्रामीण द्वारा स्कूल जाने वाले रास्ते को बंद किए जाने पर, स्थानीय डीएम ने लिया संज्ञान, प्रशासनिक टीम गठित कर खुलवाया रास्ता,

सागर कुमार,,सीतामढी,,

सीतामढ़ी (बथनाहा) :-प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय जाने वाली सड़क को बीते दिन कुछ ग्रामीणों द्वारा बांस-बल्ला लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया था। जिसे शनिवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर स्थानीय बीडीओ राजीव कुमार व सीओ गिन्नीलाल प्रसाद ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर रास्ते को चालू कराया।बीडीओ राजीव कुमार व सीओ गिन्नीलाल प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड अध्यक्ष समेत अन्य कई ग्रामीणों से स्कूल का रास्ता बंद कर दिये जाने की सूचना मिली थी।शनिवार की सुबह समाचार-पत्रों के माध्यम से भी इसकी जानकारी मिली।बाद में डीएम का भी स्थल पर जाकर विवाद का समाधान कर रास्ता खुलवाने का निर्देश आया। जिसके आलोक में दोनों अधिकारी पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे। जमीन पर दावा करने वाले ग्रामीणों से पूछा कि वह किस आधार पर रास्ता बंद किया है, क्या उसके पास कोर्ट का आदेश है, बाद में समझा-बुझाकर बांस-बल्ला को हटवाकर रास्ता को चालू करवाया गया। इस दौरान सड़क की जमीन पर दावा करने वालों द्वारा सड़क पर खोदे गये गड्ढ़े में पुलिस की जीप फंस गयी। जिसे बाद में ग्रामीणों के सहयोग से निकलवाया गया। सीओ श्री प्रसाद ने बताया कि फिलहाल रास्ता खुलवा दिया गया है। ताकि किसी भी बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो।आगे जल्द ही पुराना नक्सा के आधार पर जमीन की मापी करायी जाएगी। मापी में जो कुछ भी निकलकर आयेगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।