सीतामढी :- घास काटने गई महिला को जंगली जानवर ने किया घायल, एरिया में दहशत का माहौल

पड़ोसी देश नेपाल के जंगल से भटका एक चीता ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर आतंक मचा रखा है। इस दौरान भारतीय क्षेत्र के रीगा थाना अंतर्गत रामनगर सिरौली में अपनी आतंक मचाते हुए उस जंगली............

सीतामढी :- घास काटने गई महिला को जंगली जानवर ने किया घायल, एरिया में दहशत का माहौल

सागर कुमार, चम्पारण टुडे,सीतामढ़ी (ब्यूरो)

सीतामढ़ी:- पड़ोसी देश नेपाल के जंगल से भटका एक चीता ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर आतंक मचा रखा है। इस दौरान भारतीय क्षेत्र के रीगा थाना अंतर्गत रामनगर सिरौली में अपनी आतंक मचाते हुए उस जंगली जानवर चीता ने सतह में घास काटने गईं दो महिला पर हमला कर दिया।

जिससे महिला घायल हो गई है। महिला की हाथ को जंगली चीता ने नोच लिया है। इस दौरान हो हल्ला सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ देख चीता भाग निकला है। इससे इलाके में दससत का माहौल कायम है।

जानवर से घायल दोनो महिला को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । सूत्रों एवम दोनों महिलाओं और परिजनों के अनुसार बाघ आने की सूचना है। हालांकि बाघ आने की पुष्टि ज़िले के किसी अधिकारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है।

इलाके में जितने मुंहे उतनी बातें हो रही है। किसी के द्वारा बाघ तो किसी के द्वारा तेंदुआ द्वारा घटना की बात बताई जा रही है। अब ये जांच पड़ताल का विषय है। फिलहाल मामले की जानकारी अस्पताल प्रबन्धन द्वारा ज़िला के सम्बंधित पदाधिकारीयों को दे दी गई है।