सीतामढ़ी :- पिस्टल भिड़ाकर महिला के साथ जबरन किया दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी(बोखड़ा) :- थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल संचालन करने वाली एक शिक्षिका के साथ पिस्टल के नोक पर जान से मारने की धमकी देकर सीतामढ़ी ले जाकर दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षिका ने बताइ है कि आरोपी अपराधिक कारनामों को लेकर कुख्यात है। मेरे पति के मरने के बाद .......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(बोखड़ा) :- थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल संचालन करने वाली एक शिक्षिका के साथ पिस्टल के नोक पर जान से मारने की धमकी देकर सीतामढ़ी ले जाकर दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षिका ने बताइ है कि आरोपी अपराधिक कारनामों को लेकर कुख्यात है। मेरे पति के मरने के बाद अक्सर मेरे साथ अश्लील हरकत करते आ रहा था। लेकिन मैं डर के मारे चुपचाप सहती रहती थी। इधर विगत माह दिसंबर में मुझे पिस्टल भिड़ाकर जबरन अपने बाइक पर बैठाकर सीतामढ़ी ले गया, जहां एक सुनसान कमरे में ले जाकर लगातार बलपूर्वक मेरे साथ अवैध संबंध बनाया, इतना ही नहीं मेरे साथ अप्राकृतिक योन्नाचार भी जबरन किया।
मैं दया की भीख मांगती रही लेकिन मुझे तड़पती छोड़ कर चला गया। मैं किसी तरह घर आ गई। इधर उक्त आरोपी द्वारा मेरे साथ किए गए कारनामों का वीडियो बना लिया था। जिसे मेरे मोबाइल पर भेज कर पांच आदमी से संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। जिसे लेकर मैं थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूं। इस बाबत थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने नानपुर थाना कांड संख्या 127 / 25 दर्ज करते हुए अनुसंधान का जिम्मा अवर निरीक्षक गौरव कुमार को सौप दिया गया है। अब तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
What's Your Reaction?






