सीमाई क्षेत्र में बढ़ी तस्करी, करोड़ों का अवैध माल जब्त

सीमाई क्षेत्र में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने किया करोड़ों का अवैध माल जब्त
नेपाल।
मधेश (सीमाई) क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस टीम ने एक माह से भी कम समय में करोड़ों रुपए मूल्य का अवैध सामान जप्त किया है। मधेस पुलिस प्रमुख डीआईजी गणेश मगर के विशेष निर्देश पर मधेस के आठ जिलों से अलग-अलग गश्ती दल के द्वारा करोड़ों का अवैध सामान जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि जुलाई के मध्य में भारत से अवैध रूप से कपड़ा, किराना का सामान, लोहा-लकड़ सहित अन्य कई तरह के सामानो का प्रवेश कराया गया। इतना ही नहीं सशस्त्र पुलिस ने करोडो मूल्य की तस्करी के सामानो सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल 67 वाहनों को जब्त किया है। वहीँ इसमें संलिप्त 19 लोगो को गिरफ्तार कर क़ानूनी करवाई भी की गयी। इस बीच 5 लड़कियों को भी विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मुक्त भी कराया गया। यदि लोगो की माने तो सशस्त्र पुलिस की सक्रियता से तस्करी में पहले की तुलना में काफी कमी आई है।