एसएसबी ने एन.सी.सी. कैडेट्स को कराया भारत-नेपाल सीमा दर्शन
स्थानीय एस.एस.बी. कैंप पिपराकोठी 71 वीं बटालियन के द्वारा बुधवार को श्री विश्वजीत तिवारी कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में “एक भारत - श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम” के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में कैंप कर रहे शैक्षणिक भ्रमण पर आये एन.सी.सी. कैडेट्स के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमो का आयोजन......

स्थानीय एस.एस.बी. कैंप पिपराकोठी 71 वीं बटालियन के द्वारा बुधवार को श्री विश्वजीत तिवारी कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में “एक भारत - श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम” के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में कैंप कर रहे शैक्षणिक भ्रमण पर आये एन.सी.सी. कैडेट्स के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया l
जहाँ एन.सी.सी. कैडेट्सो को भारत-नेपाल सीमा दर्शन कराया गया और साथ ही उनको वाहिनीं मुख्यालय पिपराकोठी का भ्रमण और वीर योद्धाओं के पराक्रम वाले वीडियों दिखा कर उनके मनोबल को बढाया गया l उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत बिहार, झारखंड व उड़ीसा के एन.सी.सी. कैडेट्स ने हिस्सा लिया l
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दर्शन कराते हुए उन्हें सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। साथ हीं एस.एस.बी. के अधिकारीयों द्वारा उन्हें सेना व केन्द्रीय सशस्त्र बलों में योगदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा एसएसबी के भर्ती प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल पी.के.सिंह (एन.एन.सी.), श्री उपेन्द्र सिंह डांगी उप-कमांडेंट, श्री अंसल श्रीवास्तव सहा. कमांडेंट, इंस्पेक्टर रतनसी, विनीत कुमार, मुख्य आरक्षी खुशप्रीत, प्रदीप, संयम और बड़ी संख्या एन.सी.सी. के कार्मिक व सेना के जवान मौजूद थे l