राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ढाका में सम्पन्न

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ढाका में सम्पन्न
आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के "अनुमंडल स्तरीय संगठन विस्तार कार्यक्रम"ढाका मैरेडियन होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन ज्याउल हक़ नवनियुक्त बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अध्यक्षता तस्लीम ज्या जिला अध्यक्ष मुख्य वक्ता दिनेश कुमार तिवारी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्ञान प्रकाश अनुमंडल पदाधिकारी संबोधित कर रहे थे स्पष्ट रूप से बोले मानव का सेवा करना ही मानव अधिकार है और यह भी बोले शिक्षा सामाजिक जीवन की प्रथम अवस्था है। समाज में शिक्षा के लिए जागरूक करें तब जाकर अपने मौलिकअधिकार को समझेंगे अगर हमारा समाज शिक्षित होता है वह समाज दिन रात चौगुनी तरक्की करता है और अपने कर्तव्य और अपने मानवता को बनाए रखने में भली-भांति स्वयं समझते हैं। एहसान ज्या राष्ट्रीय प्रवक्ता संबोधित करते हुए यह भी बताएं प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के रूप में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर "अनुमंडल स्तरीय संगठन विस्तार कार्यक्रम" में अनुमंडल के नवनियुक्त सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं सभी नियुक्त पदाधिकारी को मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पत्र सौंपा गया। जिसमें कमरे आलम प्रखंड अध्यक्ष ढाका हसीबुल्लाह हबीबी, नविनदू कुमार अनुमंडल प्रभारी सिकरहना, राजू सिंह प्रखंड अध्यक्ष घोड़ासहन, राजिव रंजन बनकटवा अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार चिरैया अध्यक्ष , इश्तेहार खान उर्फ डब्लू खान जिला सदस्य, कलाम खान अनूमंडल सदस्य, वकील अहमद अनुमंडल अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित अशर्फी लाल, हरिमोहन भगत, नेक मोहम्मद, सुबोध राय, राम पूजन राय, उमेश यादव, फैजुर रहमान, कमरुद्दीन खान, फैयाज अहमद आदि
What's Your Reaction?






