सुगौली: अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया आम सभा का आयोजन
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन के सभागार में शनिवार को पूर्वाह्न एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रभाकर मिश्र ने की। आम सभा में दर्जनों की संख्या में महिला जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।बैठक में उपस्थित पंचायत के सरपंच राजेन्द्र प्रसाद .......

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन के सभागार में शनिवार को पूर्वाह्न एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रभाकर मिश्र ने की। आम सभा में दर्जनों की संख्या में महिला जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।बैठक में उपस्थित पंचायत के सरपंच राजेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में सहभागिता दी है। इसलिए आप अपने अधिकारों को समझते हुए अपने कर्तव्यों को पूरा-पूरा निर्वहन करें। जब आप अपने अधिकारों को पूरा करेंगी तो आपका परिवार मजबूत होगा।
आपकी सभागिता से देश प्रगति करेगा।वहीं पंचायत के मुखिया प्रभाकर मिश्र ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों और उपलब्धियों को दर्शाने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है। यह महिलाओं के लैंगिक समानता,उनके सशक्तिकरण और उनके योगदान को पहचानने का अवसर प्रदान करता है।इससे महिलाओं के प्रति समाज में सकारात्मकता के सोंच को बढ़ावा देता है और उनके अधिकारों को निश्चित करता है। और उनके साथ भेदभाव समाप्त करता है और उनकी सफलता को दर्शाता है। आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर समाज और देश को आगे बढ़ाने और मज़बूत करने में अपना पूरा- पूरा योगदान दे रही हैं। आम सभा में कार्यपालक सहायक बजरंगी कुमार,उप मुखिया रम्भा देवी,संजना देवी,मीना खातून और राजमती देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थे।
What's Your Reaction?






