सुगौली: 80 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर सुगौली थाना क्षेत्र के मुसवा भेड़िहारी इलाके में की गई, जहां पुलिस ने नाव के जरिए छापेमारी करते हुए 80 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करने के साथ खदेड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भेड़िहारी .......

Mar 13, 2025 - 18:53
Mar 13, 2025 - 20:14
 0
सुगौली: 80 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार दोपहर सुगौली थाना क्षेत्र के मुसवा भेड़िहारी इलाके में की गई, जहां पुलिस ने नाव के जरिए छापेमारी करते हुए 80 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करने के साथ खदेड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भेड़िहारी गांव निवासी बुधन सहनी का पुत्र भाभिचन सहनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुगौली थाना पुलिस को मुसवा भेड़िहारी में नाव के माध्यम से शराब तस्करी की गतिविधियों की भनक लगी थी। इसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय सिकरहना नदी में नाव से छिपकर छापा मारा। इस दौरान नदी के किनारे से 80 लीटर शराब बरामद किए गए।

 पुलिस का कहना है कि यह इलाका लंबे समय से अवैध शराब कारोबार का अड्डा रहा है, जहां नदी के रास्ते शराब की ढुलाई की जाती थी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा, इस बार हमने नाव के जरिए होने वाली तस्करी पर नकेल कसी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है,ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक महीने में इस इलाके में लगातार छापेमारी की गई है, जिससे शराब माफिया में दहशत फैल गई है। चुलाई शराब एक प्रकार की देशी अवैध शराब होती है, जिसे खुले में चूल्हे पर बनाया जाता है.

यह सेहत के लिए अत्यंत हानिकारक मानी जाती है और अक्सर इसके सेवन से मौतें भी हो चुकी हैं. बिहार में शराबबंदी के बावजूद ऐसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को लगातार ऐसे ऑपरेशन चलाने पड़ते हैं। पुलिस ने बिहार मध्य निषेध अधिनियम में भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान तेज कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। छापेमारी दल में मुख्य रूप से पुअनि अनुराग राज और शंभू शाह सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0