सुगौली: ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की हुई अहम बैठक, मांगों को लेकर चर्चाएं की
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू.च: प्रखंड के नन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के अध्यक्षता में हुई। जिसमे पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष कन्हैया चौधरी व पश्चिमी चंपारण के जिलाध्यक्ष चंद्रिका बिन के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ग्राम .......

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू.च: प्रखंड के नन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के अध्यक्षता में हुई। जिसमे पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष कन्हैया चौधरी व पश्चिमी चंपारण के जिलाध्यक्ष चंद्रिका बिन के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के मांगों को नही मानती है तो संगठन के द्वारा समुचित कदम उठाया जाएगा। इसको लेकर सरकार को आगाह की गई है। हमलोगों सरकार के कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है।
लेकिन सरकार हमलोगों पर ध्यान नही दे रही है। मौके पर रामाधार राम,विश्वनाथ सहनी,मुकेश सहनी,मुन्ना सहनी,लोटन यादव,गुड़िया देवी,विष्णुकांत रंजन,पीयूष राज, राज कपूर,अशोक कुमार,पप्पू कुमार सहित कई मौजूद थे।
What's Your Reaction?






