सुगौली: सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता का हुआ आयोजन
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: प्रखण्ड के विभिन्न के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचाने के लिये जागरूकता अभियान का आयोजन किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य मकसद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान नि......

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: प्रखण्ड के विभिन्न के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचाने के लिये जागरूकता अभियान का आयोजन किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य मकसद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना,टेली लॉ कानूनी सहायता योजना,प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,ई श्रम कार्ड, शौचालय प्रोत्साहन योजना तथा राज्य प्रायोजित मुख्यमंत्री साइकिल योजना,मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त पेंशन योजना,मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना,स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड,बिहार प्रतिकर योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री उद्द्यमि योजना,पशुपालन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने देश व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने राज्य का काफी विकास काफी हुआ है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पाँच लाख रुपये के हेल्थ बीमा का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी गरीब को गंभीर बीमारी की स्थिति में ईलाज कराने में होने वाले खर्च के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का ख्याल करते हुए सभी को आयुष्मान हेल्थ कार्ड से जोड़ने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आयुष्मान हेल्थ कार्ड का लाभ उठायें एवं अपने आसपास के लोगों को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन से मिलने वाली लाभ की महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा सभी को मछली पालन,बकरी पालन व गाय पालन पर जोर देने की बात कही।