सुगौली: बिहार सरकार के मंत्री ने अंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू.च: प्रखंड के राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार ने किया। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वालो बच्चों से स्कूल के विधि व्यवस्था,पढ़ाई,छात्रावास,नाश्ता व भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने स्वयं रसोईया रूम में जाकर बन रहे भोजन को देखा और भोजन में दिए जाने वाले व्यंजन के बारे में जानकारी ली। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए ......

Mar 10, 2025 - 15:08
Mar 10, 2025 - 19:32
 0
सुगौली: बिहार सरकार के मंत्री ने अंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू.च: प्रखंड के राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार ने किया। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वालो बच्चों से स्कूल के विधि व्यवस्था, पढ़ाई, छात्रावास, नाश्ता व भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने स्वयं रसोईया रूम में जाकर बन रहे भोजन को देखा और भोजन में दिए जाने वाले व्यंजन के बारे में जानकारी ली। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए देखा कि कमरे की साफ सफाई व रख रखाव कैसी है। बच्चों को सरकार से मिलने वाली सामग्री व पाठ्य पुस्तक के बारे में जानकारी ली।मंत्री ने जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नही हो। स्कूल में बेहतर पढ़ाई हो।

 बच्चों को मेनू के अनुसार बेहतर भोजन दे।स्कूल में साफ सफाई ठीक से हो।विद्यालय में किसी तरह की अनियमितता हुई तो विभागीय करवाई होना तय है।विद्यालय का समय समय पर निरीक्षण किया जाय।एचएम को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय में सुसमय व बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो।बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नही होना चाहिए। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सराफ,जिला कल्याण पदाधिकारी,एचएम,शिक्षक सहित कई मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0