सुगौली: सैकड़ों किसानों के बीच गन्ने की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों का वितरण

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू च: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बी कार्तिकेय धन जी,सहायक निदेशक मोतिहारी वेदव्रत कुमार,संयुक्त ईखा आयुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह सहित पदाधिकारियो की टीम ने बुधवार को एच बी एल इकाई सुगौली का दौरा किया। जिसके बाद अधिकारियों ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना,गन्ना यंत्रीकरण योजना की समीक्षा की और गन्ना उत्पादक किसानों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। गन्ना यंत्रीकरण योजना में किसानों के बीच गन्ने.......

Mar 12, 2025 - 17:48
Mar 12, 2025 - 17:58
 0
सुगौली: सैकड़ों किसानों के बीच गन्ने की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों का वितरण

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू च: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बी कार्तिकेय धन जी,सहायक निदेशक मोतिहारी वेदव्रत कुमार,संयुक्त ईखा आयुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह सहित पदाधिकारियो की टीम ने बुधवार को एच बी एल इकाई सुगौली का दौरा किया। जिसके बाद अधिकारियों ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना,गन्ना यंत्रीकरण योजना की समीक्षा की और गन्ना उत्पादक किसानों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। गन्ना यंत्रीकरण योजना में किसानों के बीच गन्ने की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। और गन्ना खेती करने के सम्बंध में किसानों की राय ली गई।

जिससे अगले कृषि वर्ष में योजना में आवश्यक सुधार किया जा सके और किन-किन यंत्रों को गन्ना की अधिक उपज के लिए उपयोग किया जा सके। पहली बार ऑन लाईन प्रक्रिया द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें थोड़ी परेशानी के बावजूद कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। मौके पर एचबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर कुमार,महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित,उपमहा प्रबंधक (गन्ना) शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रधान सचिव का स्वागत किया। कृषि यंत्रों एवं कीटनाशक दवाओं के विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगा कर किसानों के बीच सामग्री वितरित की गई। गन्ना बीज उत्पादकों,बीज क्रेताओ सहित यंत्रीकरण का लाभ लेने वाले सैकड़ों किसानों ने इसमें भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0