सुगौली: पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की व हल्ला कर जबरन छुड़ा लेने मामले में पूर्व मुखिया हुआ गिरफ्तार
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: थाना क्षेत्र के पंजिआरवा में बिते दिन शराब बरामद के लिए छापेमारी करने गई पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया। यहां बता दे कि बिते दिन पुलिस थाना के पंजिअरवा में गुप्त सूचना के आधार पर ......

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: थाना क्षेत्र के पंजिआरवा में बिते दिन शराब बरामद के लिए छापेमारी करने गई पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया। यहां बता दे कि बिते दिन पुलिस थाना के पंजिअरवा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीस लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। जहां लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की व हल्ला कर जबरन छुड़ा लिया था। जिस मामले में पंजिआरवा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव की गिरफ्तारी हुई है। इसके पूर्व इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रतेतर कार्रवाई में जूटी है।
What's Your Reaction?






