सुगौली: प्रीमियम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन गोपालगंज की टीम विजयी रही

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय में आयोजित प्रीमियम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि मुखिया अवधेश कुशवाहा,पूर्वमुखिया रामाश्रय महतो,सुकन साह ने संयुक्त रूप से किया। जिसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र .....

Feb 9, 2025 - 22:28
Feb 10, 2025 - 02:17
 0
सुगौली: प्रीमियम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन गोपालगंज की टीम विजयी रही

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय में आयोजित प्रीमियम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि मुखिया अवधेश कुशवाहा,पूर्वमुखिया रामाश्रय महतो,सुकन साह ने संयुक्त रूप से किया। जिसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया। गोपालगंज क्रिकेट क्लब बनाम मुजफ्फरपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज की टीम विजयी रही।

मुजफ्फरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज की टीम ने 262 रन बनाई। जिसके जबाब में उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 190 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनूप कुमार को दिया गया,जिसने 52 रन बनाया और तीन विकेट लिया।

मैच में एम्पायर विजय कुशवाहा व मनोज कुमार,स्कोरर,कमेंटेटर विश्वजीत झा,प्रमोद मिश्र थे। मौके पर व्यवस्थापक मुखिया अवधेश कुशवाहा,असदेव राम,अध्यक्ष रामाश्रय महतो,सचिव पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,संरक्षक प्रियरंजन मिश्र,कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल,झुनू शर्मा,संतोष मिश्रा,शैलेश कुशवाहा,विकेश रंजन मिश्र,प्रदीप कुमार सहित कई मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0