सुगौली: 24 वर्ष पूर्व बना समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन जर्जर, अधिकारियों ने नहीं लिया कोई शुद्धि
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: प्रखंड परिसर में 24 वर्ष पूर्व बने समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय जो अपने भवन के चारों ओर जर्जर होने से विवश होकर आंशु बहा रहा है। बने कार्यालय भवन में जर्जर होने की स्थिति में विभाग द्वारा आज तक कोई मेंटेनेंस नहीं कराया गया। जर्जर भवन कार्यालय में कर्मी जान-जोखिम में डालकर काम करते हैं। विभागीय अधिकारी को कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा आज तक कोई शुद्धि नहीं लिया गया। भवन के छत के परत टुट टुटकर गिरते रहते हैं। कार्य क......

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: प्रखंड परिसर में 24 वर्ष पूर्व बने समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय जो अपने भवन के चारों ओर जर्जर होने से विवश होकर आंशु बहा रहा है। बने कार्यालय भवन में जर्जर होने की स्थिति में विभाग द्वारा आज तक कोई मेंटेनेंस नहीं कराया गया। जर्जर भवन कार्यालय में कर्मी जान-जोखिम में डालकर काम करते हैं। विभागीय अधिकारी को कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा आज तक कोई शुद्धि नहीं लिया गया। भवन के छत के परत टुट टुटकर गिरते रहते हैं। कार्य करने के समय अंदर जाने और आने में हमेशा डर कर्मियों को बना रहता है। कार्यालय डाटा ओपरेटर शाहजीद अली और कर्मी अनिल कुमार पाठक ने समस्या को लेकर बताया कि कार्यालय इतनी जर्जर स्थिति में हो चुकी है जिसे देखकर काम करते समय हमेशा हमलोगों को डर बना रहता है। उन्होंने कहा की कई बार छत के पलस्तर टुट कर गिर चुके हैं,
किसी तरह हम लोग के साथ घटना घटते जान बची है। जमीन के फर्ष की स्थिति दैनिय हो चुकी है । टुटे फर्ष होने से कितने पर हमलोग जमीन पर गिर चुके और कई पर चोटिल भी हो चुकें हैं लेकिन हमलोगों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। विभाग जल्द इस समस्या का समाधान करें जिससे हमलोगों भय मुक्त होकर अपना काम कर सकें। गौरतलब हो कि पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा यह कार्यालय का निर्माण कराया गया था। श्री गुप्ता के द्वारा उस समय दो भवन का निर्माण कराया गया था जो एक प्रखंड मुख्यालय के पिछे और दुसरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित बना था। नगर पंचायत कार्यालय तो कई बार रिमोडलिंग कराकर उस धरोहर को सुसज्जित ढंग से सजा एवं सवार कर रखा है। परंतु प्रखंड मुख्यालय में बना भवन जिसमें समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खुलने के बाद से एक रुपए का मरम्मती कार्य नहीं कराने के कारण वे जिर्ण शीर्ण अवस्था में अपनी बेबसी पर चीख-चीख कर समस्या को बया कर रहा है।
What's Your Reaction?






