सुगौली: राशन कम मिलने की शिकायत पर पहुंचे एमओ ने किया जांच
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू च: उपभोक्ता को जन वितरण दुकान से राशन कम मिलने की शिकायत पर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के पीडीएस दुकानदार प्रेम रंजन गुप्ता की दुकान आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा गुरुवार को जांच की गई। पीडीएस दुकान की जांच करने .......

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू च: उपभोक्ता को जन वितरण दुकान से राशन कम मिलने की शिकायत पर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के पीडीएस दुकानदार प्रेम रंजन गुप्ता की दुकान आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा गुरुवार को जांच की गई। पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे एमओ साकेत कुमार ने उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के बारे में पूछताछ की। एमो श्री कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला उपभोक्ता द्वारा राशन कम देने का वीडियो वायरल हो रहा था। उसी को लेकर डीलर के दुकान की जांच की गई।
जांच के समय मौजूद उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया कि यहां राशन यूनिट के हिसाब से सही वजन में मिलता है। वहीं जिस महिला के द्वारा राशन कम मिलने का वीडियो वायरल हो रहा था। वह महिला भी मौके पर मौजूद थी। उससे भी पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि चार यूनिट में साढ़े सतरह किलो अनाज मिला था। पर उसने इसकी लिखित देने से इंकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि डीलरो द्वारा प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो राशन देना है । अगर किसी के द्वारा भी राशन में कटौती की जाती है तो उनके विरुद्ध शिकायत मिलने पर उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






