सुगौली: अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू.च: प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के सुगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एसडीएम श्वेता भारती,रक्सौल एसडीएम सहित अन्य अधिकारीयो ने जीविका भवन,पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण मंगलवार को किया। सुगांव में जीविका भवन में रख रखाव व चल रही कार्यालय को देखा गया। उक्त स्थल पर किसी तरह की कोई दिक्कत नही हो।इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक.....

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली,पू.च: प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के सुगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एसडीएम श्वेता भारती,रक्सौल एसडीएम सहित अन्य अधिकारीयो ने जीविका भवन,पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण मंगलवार को किया। सुगांव में जीविका भवन में रख रखाव व चल रही कार्यालय को देखा गया। उक्त स्थल पर किसी तरह की कोई दिक्कत नही हो।इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री के संवाद करने को लेकर जीविका के सदस्यों से बातचीत की गई। इस जगह पर साफ सफाई का निर्देश मुखिया रंजीत झा को दिया गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। सूबे में सबसे पहला जीविका भवन का निर्माण उतरी सुगांव पंचायत के सुगांव में हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले मुखिया को विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समय किसी तरह की कोई समस्या नही हो। इसके लिए पूर्व से ही पूरी तैयारी करने में जुट गए है। निरीक्षण के समय बीडीओ नूतन किरण,सीओ कुंदन कुमार,पीओ सतीश कुमार,जेएसएस प्रियरंजन,मुखिया रंजीत झा सहित कई मौजूद थे।