सुगौली: अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु और एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: नगर के मुख्य बाजार के दो युवक मोतिहारी जाने के क्रम सेमरा के समीप मोटरसाइकिल से जाने क्रम में अज्ञात वाहन की चपेटे में आने से एक युवक की मृत्यु और दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। बताया जाता है की दो युवक मोतिहारी मोटरसाइ.....

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: नगर के मुख्य बाजार के दो युवक मोतिहारी जाने के क्रम सेमरा के समीप मोटरसाइकिल से जाने क्रम में अज्ञात वाहन की चपेटे में आने से एक युवक की मृत्यु और दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। बताया जाता है की दो युवक मोतिहारी मोटरसाइकिल से समान खरीदने जाने के क्रम में स्व जनार्दन सर्राफ का पुत्र मोहित सर्राफ और श्रवण शर्मा का पुत्र रिषभ शर्मा अज्ञात वाहन की चपेटे आ जाने से मोहित सर्राफ की मौके पर ही मृत्यु हो गया है
वही रिषभ शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए है। वही घटना के बाद सेमरा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पुलिस पहुंच मृतक को पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेजा वही घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा है। वही मृतक मोहित सर्राफ के घर चीख पुकार मची हुई है। वही घटना में हुए मृत्यु को लेकर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी,भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता विकाश कुमार शर्मा,पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा,भाजपा नेता अशोक सोनी,अंकुर चौधरी,भाजपा नेता सपना शर्मा, प्रियांशु सर्राफ, जितेन्द्र सिंह,ऐनुल हक,गोविंदा कुमार गुप्ता,सचिन कौशल सहित कईं लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






