सुगौली: मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित कर दी गई विदाई

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: नगर के सिसवनिया टोला वार्ड नं 6 स्थित सक्सेस प्वाइंट एन एस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नफीस सिद्धिकी द्वारा रविवार को बिहार बोर्ड क्लास की छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि पन्द्रह वर्षों से कोचिंग सेंटर में क्लास......

Feb 16, 2025 - 22:45
Feb 17, 2025 - 00:45
 0
सुगौली: मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित कर दी गई विदाई

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: नगर के सिसवनिया टोला वार्ड नं 6 स्थित सक्सेस प्वाइंट एन एस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नफीस सिद्धिकी द्वारा रविवार को बिहार बोर्ड क्लास की छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि पन्द्रह वर्षों से कोचिंग सेंटर में क्लास चलाया जा रहा है। जिससे कई बच्चों ने शिक्षा अध्यन कर अग्रसर आगे निकल गए हैं।

कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नफीस सिद्धिकी ने कहा कि हमारे यहां बच्चे एवं बच्चियों की पढ़ाई अच्छे ढंग से कराया जाता है। हमारा यह सेंटर सारी सुविधाओं से लेस है। जिसमें शिक्षा ग्रहण कर हमारे सेंटर से 2024 की टॉपर सुफिया परवीन जिन्होंने 430 नंबर लाकर कोचिंग सेंटर का नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। विदाई समारोह के दौरान मैट्रिक परीक्षा देने वालों छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया गया तथा उन्हें परीक्षा से संबंधित टिप्स दिया गया और बच्चों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।

इस समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे मो.एहसानूल हक ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैट्रीक परीक्षा भवन का नींव होता है। नींव जितना मजबूत होगा इमारत उतनी ही बुलंद होगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का द्वार खुलता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। साथ ही छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

डायरेक्टर नफीस सिद्धिकी ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि परीक्षा हॉल में धैर्य का परिचय देते हुए प्रश्नों को सावधानी से पढ़कर सही सही उत्तर देना है। अनुशासन, सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2