प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 31 अगस्त को सात हजार लोगों ने लिया वैक्सीन का टीका

प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 31 अगस्त को सात हजार लोगों ने लिया वैक्सीन का टीका

रामगढ़वा से एक संवाददाता

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। प्रखंड क्षेत्र में सभी पंचायतों के विधालय में बनी केन्द्र में सभी महिनों की अपेक्षाओं से मंगलवार को पदाधिकारी व प्रशासन के गाइडलाइंस में सुरक्षाबलों के बीच कोविड टीकाकरण महाअभियान में चलाकर करीबन सात हजार लोगों को टीकाकरण किया गया|वही खबर सूत्रों के अनुसार दोपहर को बेला, रघुनाथपुर, अधकपरिया व आमोदेई के वैक्सीन केन्द्रों पर भीड़ शोर-शराबे के बीच नियंत्रण को जानकारी मिलते ही बीडीओ मो० सज्जाद, सीओ मणिभूषण कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने स्थलो पर पहुंचकर भीड़ को काबू में कंट्रोल कर शांतिपूर्ण से वैक्सीन का कार्य को सुचारू रूप से किया गया। वही कोरोना वैक्सीन सर्वप्रथम टीकाकरण की शुरुआत बीडीओ मोहम्मद सज्जाद और सीओ मणिभूषण कुमार के द्वारा आमोदेई पंचायत के मुखिया मो० सैफुल्लाह को टीका दिलवाकर की गई |जिसकी जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने दी है | उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान में प्रखंड क्षेत्र में समाचार लिखने तक करीबन सात हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला है | वही पलनवा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने अपने दल-बल के साथ कोरोना वैक्सीन केन्द्रों पर निगरानी कर ग्रामीणों को शांति का परिचय दिया।