16 अप्रैल को आयेजित की जायेगी द्वितीय संस्करण की दूसरी कड़ी

16 अप्रैल को आयेजित की जायेगी द्वितीय संस्करण की दूसरी कड़ी

मोतिहारी।पु0च0
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा  ई-ज्ञान सीरीज के द्वितीय संस्करण की दूसरी कड़ी कल शुक्रवार 16 अप्रैल को आयेजित की जायेगी। इस आभा fcसी संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ०आर० के० शास्त्री विभागाध्यक्ष(मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग) मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रयागराज है। जो इस बदलते हुए परिप्रेक्ष्य में मानव संसाधन प्रबन्ध के डिजिटल रूपांतरण पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की अध्य्क्षता प्रो० पवनेश कुमार अधिष्ठाता (पंडित मदन मोहन मालवीय स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट साइंसेज) द्वारा की जायेगी। ध्यातव्य है कि इस ई- ज्ञान सीरीज का उद्घाटन विगत 13 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम उन समस्त छात्र-छात्राओं शोधछात्रों के लिए उपयोगी है जो कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रत्यक्ष रूप से पठन-पाठन बाधित हुआ है। इस ई-ज्ञान श्रृंखला के संयोजक प्रो० त्रिलोचन शर्मा (विभागाध्य्क्ष वाणिज्य विभाग) ने इस बात की पुष्टि की ऐसे कार्यक्रम छात्रों के हित को देखते हुए शुरू किये गए है जो देश भर के विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के विचारों को सुनने, समझने तथा उन्हें व्यापक रूप से प्रयोग में लाने का अवसर प्रदान करेंगे । उक्त आभासी संवाद कार्यक्रम के आयोजन सचिवों ने इस बाबत जानकारी दी की यदि संक्रमणकालीन स्थति बनी रही तो आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगें।