मछली से बनने वाले विभिन्न मूल्य वर्धित उत्पादों से संबंधित त्रिदिवसीय व्यवहारिक एवं क्रियाशील प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ समाप्त।
रामजी कुमार। समस्तीपुर। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के मात्स्यिकी महाविद्यालय, ढोली, मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर जिला के चयनित अनुसूचित जाति समुदाय के 25 प्रशिक्षणार्थियों हेतु आयोजित त्रिदिवसीय व्यवहारिक एवं क्रियाशील प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह....

मछली से बनने वाले विभिन्न मूल्य वर्धित उत्पादों से संबंधित त्रिदिवसीय व्यवहारिक एवं क्रियाशील प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ समाप्त।
प्रशिक्षणार्थियों को मछली से बनने वाले विभिन्न मूल्य वर्धित उत्पाद यथा, मछली का अचार, कटलेट, बिस्कुट इत्यादि के लिए किया गया प्रशिक्षित।
समस्तीपुर जिला के चयनित अनुसूचित जाति समुदाय के 25 प्रशिक्षणार्थि हुए प्रशिक्षित।
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के मात्स्यिकी महाविद्यालय, ढोली, मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर जिला के चयनित अनुसूचित जाति समुदाय के 25 प्रशिक्षणार्थियों हेतु आयोजित त्रिदिवसीय व्यवहारिक एवं क्रियाशील प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की बैज्ञानिक डॉ. पुष्पा कुमारी एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव तथा वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण संयोजिका डॉ. तनुश्री घोड़ई ने प्रशिक्षणार्थियों को मछली से बनने वाले विभिन्न मूल्य वर्धित उत्पाद यथा, मछली का अचार, कटलेट, बिस्कुट इत्यादि को बनाने हेतु सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतार कर स्वावलंबी बन खुशहाल जीवन यापन व स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। समारोह के दौरान पूसा के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर, उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
समारोह में मुख्य अतिथि एवं अधिष्ठाता द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पुन्यव्रत सुविमलेन्दु पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता की भूरी-भूरी प्रशंशा की। मौके पर महाविद्यालय की वैज्ञानिक व प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजिका डॉ तनुश्री घोड़ई, तथा वैज्ञानिक डॉ. शिवेन्द्र कुमार, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. सुजीत कुमार नायक, डॉ. राजीव कुमार ब्रह्मचारी, डॉ.अनिरुद्ध कुमार, रोशन कुमार राम अधिष्ठाता के निजी सहायक डॉ.राजेश कुमार ,साजन कुमार भारती तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी के साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी, समस्तीपुर भी मौजूद थे।
समापन कार्यक्रम से पूर्व प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में मात्स्यिकी महाविद्यालय, ढोली की वैज्ञानिक व प्रशिक्षण संयोजिका डॉ. तनुश्री घोड़ई द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से मछली से बनने वाले विभिन्न उत्पादों हेतु तकनीकी व क्रियाशील प्राप्त ज्ञान से व्यबहारिक रुप में विभिन्न उत्पाद भी बनबाया गया जिससे प्रशिक्षणार्थी काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे व उनमें आत्मविश्वास की आभा स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
What's Your Reaction?






