बिहार के 19 जिलों में होगी आज भीषण बारिश, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

बिहार में मॉनसून के सीजन में कुछ जिलों में लू चल रही है तो, वहीं कुछ जिलों में बारिश हो रही है. उत्तर बिहार के जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है वहीं दक्षिण बिहार के लिए गर्मी का सीजन ऑन है. लेकिन आज पूरे बिहार के मौसम में ठंडक आने की उम्मीद है. पटना स्थित........

Jun 26, 2024 - 16:04
 0
बिहार के 19 जिलों में होगी आज भीषण बारिश, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

बिहार के 19 जिलों में होगी आज भीषण बारिश, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

बिहार में मॉनसून के सीजन में कुछ जिलों में लू चल रही है तो, वहीं कुछ जिलों में बारिश हो रही है. उत्तर बिहार के जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है वहीं दक्षिण बिहार के लिए गर्मी का सीजन ऑन है. लेकिन आज पूरे बिहार के मौसम में ठंडक आने की उम्मीद है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि आज बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं भीषण गर्मी से प्रभावित जिलों के लोगों को भी हल्की बारिश से राहत मिलने वाली है. कमल सिंह के अनुसार आज लू और हीट वेव से राहत रहेगी.

आज यानी कि 26 जून को बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भीषण बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान इन जिलों का अधिकतम तापमान 35°C के आस पास रहेगी.

 इसके अलावा गोपालगंज, मधुबनी और सुपौल में तेज बारिश होने की संभावना है. उत्तर बिहार के शेष सभी जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. (✍️SPC)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0