पूर्वी चम्पारण: बड़ी घटना को अंजाम देने आए तीन अपराधी गिरफ्तार तीन भागने में सफल

Apr 4, 2021 - 15:02
Apr 4, 2021 - 15:29
 0
पूर्वी चम्पारण: बड़ी घटना को अंजाम देने आए तीन अपराधी गिरफ्तार तीन भागने में सफल

मोतिहारीlपु०च०
छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में कुछ अपराधियों की द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने का उद्देश्य से उपस्थित हुए थे। वही गुप्त सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अपराधियों की सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को बस स्टैंड मे  एकत्रित हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अपराधी भागने में सफल रहे। वही जिला पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार यादव अनिकेत राज और फूलबाबु कुमार तीन अपराधी को 27 गोली और दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वही तीन अपराधी भागने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। वही एक मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। वही छापेमारी टीम में छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान पु०अ०नि मनीष कुमार तकनीकी शाखा सिपाही कुमार चिरंजीवी मुन्ना कुमार नित्यानंद दुबे तकनीकी शाखा आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pramod kumar पत्रकार