ग्राहक बन पहुंचे दो शातिर चोर को लोगो ने किया खातिरदारी, तथा पुलिस के हवाले किया,

सागर कुमार,,सीतामढी,,
सीतामढ़ी :- नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर चौक स्थित एक मोबाइल दूकान में मोबाईल फोन चोरी करते दो युवक को स्थानीय लोगो ने रंगे हांथ पकड़ कर उसे नगर थाना के हवाले कर दिया है। हाला की चोरी के अंजाम देकर दोनो शातिर भाग निकले थे। लेकिन स्थानीय लोगो ने उसे दौर पकड़ा।
दोनो युवक की पहचान बथनाहा थाना के यमुना बाराही गाँव निवासी किशल्य कुमार व सुमित कुमार के रूप में किया गया
मामले को लेकर दूकानदार बरियारपुर गाँव निवासी अवधेश कुमार के बयान पर दोनो गिरफ्तार युवक के खिलाफ दूकान से मोबाइल फोन चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमे बताया गया है कि शनिवार को गिरफ्तार युवक किशल्य व सुमित ग्राहक बनकर मोबाइल फोन खरीदने के लिये कई फोन देखने के नाम पर काफी देर तक मोलजोल किया था। इसी बीच मौका मिलते ही दो मोबाइल फोन गायब कर भागने लगा। शक होने पर दुकानदार ने स्थानिय लोगो के साथ रगेद कर दोनो युवक को पकड़ कर तलाशी लिया तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
मामले में नगर थाना प्रभारी विकाश कुमार राय ने बताया कि दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनो गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया
What's Your Reaction?






