विश्वविद्यालय: मोहम्मद अताउल्लाह शम्सी पी एच डी की डिग्री से हुए सम्मानित

अमरुल आलम की रिपोर्ट पटना: उर्दू विभाग से मोहम्द अताउल्लाह शम्सी ने अपना शोध- पत्र उर्दू के तारीखी नाविल: आजादी के बाद (उर्दू के ऐतिहासिक उपन्यास:स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद- एक शोधपरक एवं आलोचनात्मक अध्ययन) के शीर्षक पर पूर्ण कर प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना शोधकार्य उर्दू के ........

Oct 30, 2024 - 14:36
Oct 30, 2024 - 17:56
 0
विश्वविद्यालय: मोहम्मद अताउल्लाह शम्सी पी एच डी की डिग्री से हुए सम्मानित
विश्वविद्यालय: मोहम्मद अताउल्लाह शम्सी पी एच डी की डिग्री से हुए सम्मानित

अमरुल आलम की रिपोर्ट

पटना: उर्दू विभाग से मोहम्द अताउल्लाह शम्सी ने अपना शोध- पत्र उर्दू के तारीखी नाविल: आजादी के बाद (उर्दू के ऐतिहासिक उपन्यास:स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद- एक शोधपरक एवं आलोचनात्मक अध्ययन) के शीर्षक पर पूर्ण कर प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना शोधकार्य उर्दू के प्रसिद्ध समकालीन आलोचक डॉ शहाब जफर आजमी की गाईडेंस में पूर्ण किया। मौखिक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षक के रूप में प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने मौखिक परीक्षा ली और शोध- पत्र को संतोषजनक बताते हुए पी एच डी की उपाधि के योग्य बताया जिस पर मोहम्द अताउल्लाह शम्सी को पटना विश्वविद्यालय ने पी एच डी की डिग्री प्रदान की। उनकी इस सफलता पर डॉ शहाब जफर आजमी,डॉ सुरजदेव सिंह,प्रोफेसर जावेद हयात,डॉ नौशाद अहमद,डॉ मोहम्द जलालुद्दीन,मोहम्द रेजाउल्लाह,मोहम्द वसीउल्लाह,मोहम्द वहदत फैजी,मोहम्द समी अख्तर इत्यादि ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि मौखिक परीक्षा में बड़ी संख्या में उर्दू,हिन्दी, अंग्रेजी,फारसी,अरबी,दर्शनशास्त्रऔर मैथिली के प्रोफेसर और विद्वान उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0