UNKO TRADING PVT. LTD के द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देकर किया गया सम्मानित

महिलाएं स्वस्थ्य रहे उसके लिए पंचायत वार खोला जा रहा है केंद्र
हरलाखी प्रखंड के कल्याणेश्वर स्थान स्थित पंचायत सरकार भवन के सभागार में महिलाओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अन्को ट्रेडिंग कंपनी की जिला संयोजक अमरेश शर्मा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के सीईओ प्रदीप कुमार व पवनसुत कुमार ने कहा कि हमारे कंपनी का उद्देश्य है कि महिलाओं को स्वस्थ्य रखना और उचिद दर पर उन्हें सेनिटरी पैड घर तक पहुँचाना.कहा कि आज हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई व्यापक प्रबंध नहीं है. माहवारी व डिलीवरी के समय महिलाओं को देखभाल नहीं होने से उन्हें कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है.बीमारी के कारण मृत्यु भी हो जाती है. दरअसल कुछ लोगों के द्वारा महिलाओं में जागरूकता के नाम पर सिर्फ दिखावा व प्रचार प्रसार ही किया जा रहा है.लेकिन हमारी संस्था की ओर से महिलाओं के लिए सभी पंचायतों में महिला स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड बनाया जाएगा. कार्ड धारकों को अन्को द्वारा सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी. जिसमें माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड व महिलाओं को नाॅर्मल डिलीवरी के समय 11 सौ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा विषम परिस्थिति में प्रसूता का ऑपरेशन होने पर 51 सौ रुपये भी दिए जाएंगे। वही 10 महिलाओं को 11 सौ की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित भी किया गया है । इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा एवं कई अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान किये जाएंगे. साथ ही महिलाओं को जागरूक करने के लिए सभी पंचायतों में महिला काॅडिनेटर रखा जा रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में कलना पंचायत के मुखिया रमेश मिश्र, समाजसेवी अरुण ठाकुर, सुपरवाइजर रामबहादुर राम, रंजन कुमार चौधरी, रौशन कुमार शर्मा, मो. रहमत, अरुण ठाकुर समेत दर्जनों महिलाएं भी मौजूद थी.
What's Your Reaction?






