घोड़ासहन में मिल रहा है अनलिमिटेड इन्टरनेट मात्र 204 रुपये में WiFi इन्टरनेट कनेक्शन

चम्पारण टुडे न्यूज़ डेस्क.
चम्पारण टुडे न्यूज़ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घोड़ासहन में इन्टरनेट की समस्या एवं बढ़ते हुए इन्टरनेट प्लान की महंगाई से लोगों को राहत दिलाने के लिए स्वयं एक इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप भारत सरकार से निबंधन प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर किफायती दाम पर इन्टरनेट सर्विस उपलब्ध करा रही है. बताते चले के चम्पारण टुडे न्यूज़ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड को ISP लाइसेंस पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण जिला के लिए एवं PMWANI WIFIके लिए पुरे भारत में कार्य करने के लिए प्राप्त है।
CTNET चम्पारण टुडे न्यूज़ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इन्टरनेट सेवा प्रदान करने लिए लिया गया ट्रेडमार्क है. CTNET इन्टरनेट के प्लान की बात करें तो मात्र 204 रुपये में आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है. यदि आप 239 रुपये प्रति माह का रिचार्ज करते है तो आपको 5 Mbps तक की स्पीड से अनलिमिटेड इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है वही आप इसी रिचार्ज को छह महीने के लिए कराते है तब आपको 7 महीने तक अनलिमिटेड इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह देखा जाए तो 239 रुपये प्रति माह का प्लान सात माह के लिए सिर्फ 204 रुपये प्रति माह हुआ।
विदित हो की यह प्लान CCTV Survilance के लिए बेस्ट प्लान है. यदि आप घर/ऑफिस के लिए प्लान देख रहे है तो आपके लिए बेस्ट प्लान है 20 Mbps, 30 Mbps, 50 Mbps की. जिससे आप अपना मोबाइल व स्मार्ट टीवी को WiFi से जोड़कर इन्टरनेट चला सकते है. आप लेटेस्ट प्लान व ऑफर के लिए CTNET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctnet.in पर विजित कर जानकारी ले सकते है या आप 011-69290509 पर सम्पर्क कर सकते है।