केवीवी के फर्जीओ को संरक्षण दे रहे है कुलपति, कारवाई नही हुई तो चंपारण से राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा करेगा जाप: आकाश सिंह

केवीवी के फर्जीओ को संरक्षण दे रहे है कुलपति, कारवाई नही हुई तो चंपारण से राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा करेगा जाप: आकाश सिंह

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हुई फर्जी और अवैध नियुक्ति को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर चल रहे भ्रष्टाचार और फर्जी नियुक्तियों का जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश सिंह राठौर ने खुलासा किया , प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जाप के छात्र नेता आकाश सिंह राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति को जब अवैध तरीके से नियुक्त कुछ प्रोफेसर और कर्मचारियों के बारे में बताया गया तो उन्होंने यथाशीघ्र कारवाई करने की बात बताई। छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि केवीवी में एजुकेशन विभाग में आशीष श्रीवास्तव की प्रोफेसर पद पर 2019 में अवैध नियुक्ति हुई थी, क्योंकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में आशीष श्रीवास्तव के विश्व भारती में हुई नियुक्ति को फर्जी करार दिया था। बापू के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय और सत्य की धरती इस चंपारण से इन फर्जीओ को भगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत होगी और जरूरत पड़ने पर चंपारण से राष्ट्रपति भवन तक चंपारण की शान और अस्मिता को बचाने के लिए पदयात्रा करूंगा। प्रेस वार्ता में जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष पुन्नू सिंह,जन अधिकार छात्र परिषद के महात्मा गांधी केवीवी अध्यक्ष आकाश अस्थाना, आकाश यादव, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।