पश्चिम चम्पारण : गाड़ी पर नेमप्लेट लगाना शिक्षक को पड़ा भारी, डीपीओ ने किया सस्पेंड
चम्पारण टुडे /बगहा। शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों में सख्त कदम उठाते हुए एक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार का है। जिन्होंने अपनी निजी कार पर 'BPSC शिक्षक' की .........
चम्पारण टुडे /बगहा।
शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों में सख्त कदम उठाते हुए एक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार का है। जिन्होंने अपनी निजी कार पर 'BPSC शिक्षक' की नेमप्लेट लगाई थी। जो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा था। जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लेते शिक्षक को सरकारी नियमों और मोटर अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए निलंबित कर दिया है। डीपीओ योगेश कुमार ने शिक्षक राजकुमार के निलंबन का आदेश जारी किया है।