लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल में कुश्ती का आयोजन

लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल में कुश्ती का आयोजन

सूरज थापा नेपाल ने इलाहाबाद के राजु पहलवान को पटका

 दीपक कुमार सिंह, लौरिया। प्रखंड के साहू जैन हाई स्कूल के खेल मैदान में जय महावीर दल अखांडा के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुस्ती का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी बिडीओ संजीव कुमार व सिओ नितेश कुमार सेठ ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि पहलवानी भी एक ग्रामीण खेल है पिछले दशकों में हर गांव में युवक पहलवानी करते थे। सभी गांवों में अखाड़े चलते थे। लेकिन अब वे अखाड़े धीरे धीरे खत्म हो गये। लौरिया मिश्रा टोला निवासी तथा लौरिया केसरी रम्भु यादव पहलवान के द्वारा चलायें जाने वाला यह कुस्ती इस ग्रामीण प्रतिभा को जिवंत करने में मदद करती हैं इस ग्रामीण प्रतिभा को संजोकर रखना हम सब का कर्तव्य है। वहीं बिडीओ संजीव कुमार व सिओ नितेश कुमार सेठ ने दंगल प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पहलवानों की कुशलता व साहस की प्रशंसा की। खेलों के महत्व संग युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस कुस्ती प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता चंदन कुमार सैनी, मालिक ठाकुर, अंगुर खान,मनोहर ठाकुर, शैलेश कमार ,आदि को इस सफल आयोजन के लिये धन्यबाद दिया। मौके पर रंजीत पहलवान ,राघव यादव ,अरुण पहलवान ,चंचल पहलवान, जुगनु पहलवान ,ने भी अपने दाव आजमायें। इसमें बिहार के अतिरीक्त नेपाल ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा ,और झारखंड के पहलवानों ने अपने-अपने दाव आजमायें। मुख्य अतिथी में योगेन्द्र यादव, कुणाल कुमार, संतजेवीयर स्कूल के डायरेक्टर डी के तिवारी , धोबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र राम, वार्ड पार्षद लालबाबू राम, बद्री यादव,सहित जय महावीर दल आखडा़ के दर्जनों लोग उपस्थित रहें।