सीतामढी :- किसान नेताओ ने फसल सहायता के लिए आवेदन की तिथि को पूरे अप्रैल तक बढाने की भी मांग की

सीतामढी :- किसान नेताओ ने फसल सहायता के लिए आवेदन की तिथि को पूरे अप्रैल तक बढाने की भी मांग की

-- गेंहूं फसल क्षति पर सीतामढी जिला से संशोधित रिपोर्ट मंगाने का कृषि सचिव से मांग।

-- प्रखंडो से 30-40%क्षति रिपोर्ट के बावजूद डीएओ ने 15-16%क्षति रिपोर्ट भेजी।

-- किसानो को फसल क्षति पर बीमा का लाभ सुनिश्चित हो।

-- फसल सहायता आवेदन पूरे अप्रैल माह तक स्वीकृत हो।

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी :- 20 मार्च के आंधी तथा वर्षा से गेंहूं तथा अन्य फसलों की भारी क्षति का रिपोर्ट मनमाने ढंग से भेजने का जिला कृषि पदाधिकारी, सीतामढी पर आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,उतर बिहार केअध्यक्ष डा आनन्द किशोर तथा जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने बिहार के कृषि सचिव से क्षति पर संशोधित रिपोर्ट मंगाकर किसानो के क्षति की भरपाई की मांग की है।

किसान नेताओ ने कहा है कि सीतामढी जिले के विभिन्न प्रखंडो से 20 मार्च के आंधी वर्षा से गेंहू तथा अन्य फसलों की क्षति का कृषि समन्वयको द्वारा 30-40 प्रतिशत क्षति का रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को भेजने की सूचना है परन्तु जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किसान की तबाही को नजरअंदाज करते हुए वगैर खेतों में गये 15-16 प्रतिशत क्षति का रिपोर्ट भेजने की सूचना है जो किसानो के साथ घोर अन्याय है।वास्तविकता यह है कि किसानो के गेंहू उत्पादन की करीब 50 प्रतिशत तक क्षति हुई है।

किसान नेताओ ने मांग पत्र में कहा है कि सूखा से खरीफ के बर्बाद होने के बाद गेंहूं से हीं किसानो को उम्मीद थी जो पूरा नही हुआ।