सीतामढी :- प्रशिक्षु डीएसपी व अंचलाधिकारी ने किसान सुनील को किया प्रोत्साहित

सीतामढी :- प्रशिक्षु डीएसपी व अंचलाधिकारी ने किसान सुनील को किया प्रोत्साहित

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"

सीतामढी (सोनबरसा) :- प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी व अंचलाधिकारी संदीप कुमार ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे किसान सुनील कुमार के फरछहिया स्थित खेत पहुंच प्रोत्साहित किया। दोनों पदाधिकारी ने सुनील से ड्रैगन की खेती की जानकारी हासिल की। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी ड्रैगन की खेती सुनील द्वारा पांच कट्ठा में की जा रही है। प्रशिक्षु डीएसपी व अंचलाधिकारी ने ड्रैगन की अच्छी खेती एवं मार्केटिंग से संबंधित कुछ सुझाव किसान को दिए ताकि अच्छे कीमत में उत्पादन की खपत हो सके।

डीएसपी सुचित्रा ने कहा कि ड्रैगन का अच्छा डिमांड है। बिहार कृषि प्रधान राज्य है। यहां की मिट्टी उपजाऊ है। इस तरह की खेती मुनाफेदार है। ड्रैगन की खेती व्यवसायिक दृष्टिकोण से बेहतर विकल्प है। वहीं अंचलाधिकारी संदीप ने कहा कि सुनील ने विदेश में होने वाले फल को फरछहिया में उपजा अन्य युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं, कि खेती कर अच्छी आमदनी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में बेहतर अवसर है। दोनों पदाधिकारी ने सुनील से ड्रैगन की खेती करने वाले इच्छुक किसान को मार्गदर्शन देने की बात कही।किसान सुनील ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी व अंचलाधिकारी द्वारा दिए गए सुझाव से प्रोत्साहन मिला है।