नेपाल : छात्रा को बर्थडे पर अनुचित संदेश भेजने के मामले में शिक्षक हिरासत में, स्कूल में तनाव

चम्पारण टुडे /नेपाल।  रौतहट जिले गरुड़ में एक शिक्षक द्वारा गुरु के मर्यादा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। गरुड़ नगर पालिका-9 स्थित श्रीपुर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्रा को अनुचित संदेश भेजे जाने के आरोप के बाद स्थानीय वातावरण तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के विरोध में अभिभावकों और स्थानीय......

Jul 14, 2025 - 02:23
Jul 14, 2025 - 14:49
 0  5
नेपाल : छात्रा को बर्थडे पर अनुचित संदेश भेजने के मामले में शिक्षक हिरासत में, स्कूल में तनाव

चम्पारण टुडे /नेपाल। 
रौतहट जिले गरुड़ में एक शिक्षक द्वारा गुरु के मर्यादा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। गरुड़ नगर पालिका-9 स्थित श्रीपुर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्रा को अनुचित संदेश भेजे जाने के आरोप के बाद स्थानीय वातावरण तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के विरोध में अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने रविवार सुबह विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया, जिसके दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में तोड़फोड़ भी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रवींद्र प्रसाद साह पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा को व्यक्तिगत और अनुचित भाषा में जन्मदिन का संदेश भेजने का आरोप है। इससे नाराज़ अभिभावकों ने विद्यालय में पहुँचकर विरोध जताया और शिक्षक पर आक्रोश व्यक्त किया।

स्थिति बिगड़ने पर क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय, गरुड़ से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में पहुँची टीम ने स्थिति नियंत्रण में लेने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए एक राउंड आंसू गैस का प्रयोग किया। इसके बाद शिक्षक साह को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी राजन कार्की ने जानकारी दी कि विद्यालय की गतिविधियाँ फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं और छात्रों तथा शिक्षकों को घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय प्रशासन ने सभी से संयम बरतने और कानून का पालन करने की अपील की है।

Original Link : https://www.teraitop.com/news/37684/

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0