तुरकौलिया जीविका दीदी के द्वारा बनाई जा रही मास्क का डीएम ने किया निरीक्षण
तुरकौलिया: जीविका दीदी के द्वारा बनाई जा रही मास्क का डीएम ने किया निरीक्षण। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जीविका दीदी बना रही थी मास्क। डीएम ने कहा, स्वरोजगार के साथ इस महामारी में सहयोग देने का कार्य कर रही है जीविका दीदी।
जिले के 117 स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदी बना रही है मास्क। डीपीएम वरुण कुमार ने कहा, 1लाख 7 हजार बनाया जा चुका है मास्क। तुरकौलिया के रघुनाथपुर में डीएम ने लिया जयजा।
What's Your Reaction?






